दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शीत लहर जारी है। कोहरे का भी कहर बरप रहा है। कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा। रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा का नारनौल 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। इसके बाद भिवानी में भी ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार, अंबाला, हिसार, भिवानी, सिरसा, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर समेत हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से कोहरे के चपेट मे रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि हिस्सों में कहीं ‘बहुत घना’ तो कहीं ‘घना’ कोहरा रहा। पंजाब के बठिंडा और उत्तर प्रदेश के आगरा में दृश्यता (विजिबिलिटी) का स्तर गिर कर शून्य मीटर पर पहुंच गया। जम्मू, हरियाणा के हिसार आदि इलाकों में दृश्यता का स्तर 50 मीटर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, ‘बहुत घना कोहरा’ तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 और 500 के बीच ‘मध्यम’, और 501 और 1,000 के बीच ‘हल्का’ होता है। देश के उत्तरी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में नौ और 10 जनवरी को पहाड़ों की तुलना में कम अधिकतम तापमान कम दर्ज किया गया। राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी जारी है। यहां के सीकर में तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।