राज्य के हर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति के सार्थक प्रयास- अनूप धानक
चण्डीगढ, 1 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो ) – हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव से हर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं के लिए पानी की आपूर्ति करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।
श्रम मंत्री अनूप धानक आज उकलाना में भाखड़ा नहर से पीने का पानी लाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर रहे थे। लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से भाखड़ा नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी और नहरी पानी का भण्डारण करने के लिए भाखड़ा नहर के पास खेतों में एक वाटर टैंक बनाया जाएगा इस बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट से उकलाना शहर, गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस क्षेत्र में नागरिकों को ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई की जा रही थी। इस परियोजना से पीने के पानी की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान होगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए।