छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से देश भर में लगभग 2500 श्री योग वेदांत सेवा समिति कार्यरत है । जो दिन रात समस्त मानव जाति की सेवा में रत है । उसमे से छिंदवाड़ा समिति को उनके जनहित के सेवा कार्य जिससे लाखो लोग प्रतिवर्ष लाभांवित होते है स्वतंत्रतादिवस के पावन पर्व पर जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिह और जिला पुलिसअधीक्षक मनीष खत्री जी ने हजारों लोगों के बीच प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया । सम्मान पत्र समिति के अध्यक्ष आदरणीय मदन मोहन परसाई जी ने प्राप्त किया । जिला प्रसासन के उच्च अधिकारियों ने अध्यक्ष जी को सम्मान प्राप्त करने वालो कि पँक्ति में सबसे आगे बैठाया और सम्मान प्राप्त करने वालो में अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी थे पूरे सम्मान समारोह में मात्र समिति जिले में इकलौती संस्था है । इस अवसर पर जिले के सांसद आदरणीय विवेक ( बंटी ) साहू जी और भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे