लंदन: दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अजीबो-गरीब बीमारियों के शिकार हैं। बीमारियां भी ऐसी, जिनका आज भी डाक्टर कोई समाधान नहीं निकाल पाएं हैं। कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब बीमारी सी ग्रस्त थी आयरलैंड के बैलीवार्ड में रहने वाली एक 8 साल की बच्ची जिसकी वजह से उसका शरीर आम शरीर से 8 गुना तेजी से बूढ़ा हो रहा था। बताया जा रहा है कि लूसी पार्के नाम की बच्ची को Hutchinson Gilford Progeria Syndrome नामक बीमरी जन्म से ही हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसमें शरीर की एजिंग (उम्र ढलना) आम एजिंग प्रोसेस से 8 गुना से भी ज्यादा स्पीड से होती है। इस रेयर बीमारी की वजह से ये बच्ची बूढ़ी दिखने लगी और उसकी मौत हो गई। लूसी की मौत के बाद मां स्टेफनी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी। स्टेफनी ने बताया कि ये रेयर बीमारी 4 लाख में से 1 आदमी को होती है। स्टेफनी ने अपनी बेटी के लिए लिखा, ‘वो देखने में काफी कमजोर हो गई थी लेकिन दिल से वह बहुत मजबूत थी। सोशल मीडिया पर लूसी के बहादुरी का काफी तारीफ की जा रही है।