मुंबई – एकता कपूर के टीवी शो नागिन और नागिन 2 में अपनी वैम्प वाली अदाओं से अदा खान ने सभी को अपने दीवाना बनाया लेकिन रियल लाइफ में उनके साथ एक अजीबोगरीब बात हो गई हैl ख़बर है कि उनके बैंक अकाउंट से लगभग 2 लाख रूपये का फ्रॉड किया गया हैl ख़बर है कि उनका डेबिट कार्ड क्लोन किया गया है और उससे पैसे निकाल लिए गए हैंl अदा ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि शनिवार की रात लगभग 11.50 बजे जब वह सो रही थीं, उनके पास अचानक चार मैसेज आयेl एक मैसेज में 8 बजे 24 हजार रूपये निकाले जाने की बात थी तो वो हैरत में पड़ गयीl अदा ने बताया “फिर मैंने सबसे पहले अपना डेबिट कार्ड चेक कियाl मेरा डेबिट कार्ड मेरे साथ थाl फिर मैंने कॉल सेंटर में कॉल कियाl जब तक मैं कनेक्ट करतीं, चार बार और पैसे निकाल लिए गए थेl वहां कॉल सेंटर वाले व्यक्ति ने बताया कि यह मुमकिन है कि मेरा कार्ड क्लोन हो चुका हैl उन्होंने तुरंत मेरे कार्ड को ब्लाक कियाl इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन गई तो वहां पुलिस ने कहा कि यह इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहाl पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेगीl