वाशिंगटन – अमेरिका ने किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम की हत्या में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल करने के लिए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। किम जोंग नैम की फरवरी 2017 को हत्या कर दी गई थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ये नए प्रतिबंध 13 फरवरी 2017 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के हवाईअड्डे पर हुई किम जोंग नैम की हत्या की जांच खत्म होने के बाद लगाए गए हैं। इस जांच में पता चला कि किम जोंग नैम की हत्या वीएक्स नाम के एक घातक रसायन से की गई थी। इसके बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर केमिकल एंड बायोलॉजिकल वेपन्स कंट्रोल एंड वारफेयर एलिमिनेशन एक्ट 1991 के तहत प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, ये नए प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हो गए हैं।