इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत में चौंकाने वाला मामला देखने को मिला जहां एक एक लड़की ने अपनी बहन की दूसरी शादी अपने ही पति से करवा दी। हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि इस लड़की के पति की दूसरी पत्नी उसकी बहन है, या रिश्तेदार है। दरअसल डेढ़ महीने पहले फराज नाम के शख्स की शादी अलीना से हुई थी। अलीना ने अपनी चचेरी बहन अलिस्मा की शादी कुछ ही हफ्तों में अपने शौहर से करवा दी। अलीना ने मीडिया को बताया कि उसका अपनी बहन के बिना मन नहीं लगता था, इसलिए उसे पास रखने के लिए उसकी शादी पति से कराई। अलीना की बहन अलिस्मा का भी यही कहना है। अलीना ने बताया कि वह उसकी चचेरी बहन बचपन से ही साथ रही हैं, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। हर काम वे साथ साथ करती थीं। शादी के बाद जब पति के घर में आई तो कुछ हफ्ते कैसे भी कटे, लेकिन जब बहन की याद ने बेचैन कर दिया तो अपने शौहर से ही उसका निकाह करवाने का फैसला ले लिया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।