आजकल हर में मच्छराें काे भगाने के लिए क्वाइल या ऑल आउट का उपयाेग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इनके उपयाेग से मच्छर ताे भागते ही हैं लेकिन ये आपके जीवन काे भी खतरे में डालता है। जी हां, अगर रोज 7 घंटे या इससे ज्यादा समय तक आप रेपेलेंट या क्वाइल लगाकर इसमें सांस लेते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल्स से लंग्स की प्रॉब्लम्स जैसे सांस फूलना, अस्थमा, कफ और सर्दी हो सकती है।
यही नही बल्कि सांस फूलने से आपमें ज्यादातर अटैक का खतरा भी बन सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के अनुसार लंबे समय तक इसे इस्तेमाल करते रहने से बच्चों में एलर्जी और अस्थमा की प्रॉब्लम हो सकती है। लेकिन आप मच्छराें काे भगाने के लिए प्राकृतिक तरीकाें का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप
कमरे में सरसों या नीम का तेल दिए में जलाएं। आप घर में कपूर भी जला सकती हैं। बालकनी में लेमन ग्रास का पौधा लगाएं, कमरे के दरवाजे, खिड़कियों पर डार्क कलर न करें। इन तरीकाें का इस्तेमाल कर आप मच्छराें से बच सकती हैं।