पाकिस्तान – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा नेपाल के दो दिवसीय दौरे ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को शुरु हुए दो दिवसीय दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खक्कन अब्बासी के नेतृत्व में 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल पहुंचे। तो वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अब्बासी को आधिकारिक दौरे पर बुलाकर भारतीय कूटनीति के आगे एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। यह पहला मौका है जब नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद वहां भारतीय प्रधानमंत्री से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। अब्बासी के दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया है। अब्बासी पहली बार नेपाली नेतृत्व से मुलाकात करेंगें और त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर वित्त मंत्री युवराज खाटीवाडा ने उनका स्वागत किया।