लंबागांव/पालमपुर –दुल्हन घर में बारात का इंतजार करती रही और दूल्हा फरार हो गया। जयसिंहपुर उपमंडल के एक गांव में पालमपुर के एक गांव से बारात जानी थी। बारात 30 नवंबर को जानी थी लेकिन दूल्हा इससे पहले ही फरार हो गया। आरोपी दूल्हा सरकारी क्लर्क बताया जा रहा है। परिजनों ने बेटी के साथ धोखाधड़ी की शिकायत लंबागांव थाने में दर्ज करवाई है। लंबागांव थाना के सह प्रभारी एएसआई नंदलाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं। खुशी-खुशी चल रही शादी की तैयारियों के बीच 30 नवंबर को दूल्हे वालों की तरफ से मंगल टीका (समूहत) लेकर कोई नहीं आया तो लड़की के परिजनों को बेचैनी हुई।