गांव लखनपाल में पावर कॉम के एक लाइनमैन द्वारा सल्फास की गोलियां निगलने से उसकी मौत हो गई। मृतक लाइनमैन सुभाष चंद (55) पुत्र मेहरू राम मूल रूप से गांव पैंथर जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) का रहने वाला था और हदियाबाद, फगवाड़ा में रहता था। उसकी ड्यूटी गांव लखनपाल स्थित पावर कॉम के कार्यालय में थी। जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि उसने गांव लखनपाल स्थित अपने कमरे में पड़ी सल्फास की गोलियां गलती से निगल लीं, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। कमरे में गम्भीर हालत में जमीन पर गिरे पड़े सुभाष चंद को उसके साथी और गांव के लोग निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी बलविन्द्र सिंह ने कहा है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। लाइनमैन की मौत को लेकर सुसाइड की भी आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी तक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है क्योंकि परिवार के सदस्यों तथा साथी कर्मियों से उसका कभी कोई विवाद नहीं हुआ और न ही उसे कोई परेशानी थी। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक के 3 बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। छोटी की होने वाली थी और 22 साल का बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।