जालंधर : साल की शुरूआत शहर के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर के साथ हो रही है। माडल टाऊन का 13 साल का अगमबीर सिंह भाटिया नई दिल्ली में होने वाली खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में चुना गया है। जो10 मीटर पिस्टल शूटिंग इवैंट में हिस्सा लेगा। उसका नाम 61वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बढिय़ा प्रदर्शन करने पर द नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रस्तावित किया था। छोटी बारादरी स्थित कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में 8वीं कक्षा में पढऩे वाले अगमबीर ने कर्नल शॉर्प शूटर्स अकादमी से ट्रेङ्क्षनग ली है। शूटिंग प्रति अपने बढ़ते रुझान के बारे में बताते अगमबीर ने कहा कि अकादमी में वह सिर्फ शूटिंग के लिए ट्राई करने गया था। वहां परफार्मैंस देखकर अकादमी हैड मोहम्मद चौधरी ने उसका हौसला बढ़ाया। जब प्रैक्टिस शुरू की तो कोच रवि कुमार के टिप्स बहुत काम आए। इसी कारण कुछ महीने पहले हुई सी.बी.एस.ई. गेम्स के अंडर-14 शूटिंग वर्ग में उसने गोल्ड जीता था। स्कूल में स्पोटर्स के वाइस हैड अनुराग कश्यप ने भी उसका मनोबल बढ़ाया। सॢजकल काम्पलैक्स में हैंडबैग की फैक्टरी चलाते अगमबीर के पिता राजबीर सिंह भाटिया ने कहा कि बेटे की शुरू से ही शूटिंग में दिलचस्पी रही थी। इसकी शुरूआत करीब 3 साल पहले तब हुई जब हम अगम की मां का बर्थडे मनाने के लिए माडल टाऊन माॢकट में गए। वहां शूटिंग अकादमी के बाहर से गुजरते वक्त अगम ने शूटिंग पर ट्राई करने की बात कही। हमने मना नहीं किया। अगम ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। यह देख कोच रवि कुमार ने शूटिंग जारी रखने को कहा। हमने मौके पर ही अगम को 3 महीने का पैकेज दिलवा दिया।