बरेली: बरेली जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक मारुति कार सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात लखनऊ दिशा की ओर से तेज गति से बरेली की तरफ आ रही मारुति कार के चालक को घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा मिनी ट्रक दिखाई नहीं दिया।