अहमदाबाद: गुजरात में चरम पर पहुंच चुके चुनाव प्रचार के बीच राज्य के कई चुनावी दौरे कर चुके मुख्य विपक्षी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से एक बार फिर तीन दिन तक गुजरात में होंगे। राहुल कच्छ, सुरेन्द्रनगर और मोरबी जिलों, छह दिसंबर को तापी सूरत और नर्मदा तथा सात दिसंबर को मध्य गुजरात के जिलों में प्रचार करेंगे। वह इस दौरान कई सभाएं करेंगे। बता कि राहुल ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। ऐसे में कांग्रेस की उम्मीदें अब राहुल पर और बढ़ गई हैं।अब तक 15 चुनावी रैलियां कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस गृहप्रदेश में 6, 8 और 9 दिसंबर को चार-चार यानी कुल 12 और ऐसी रैलियां करेंगे। मोदी ने गुजरात में रविवार को तीन चुनावी रैलियों के बाद सोमवार को भी धर्मपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चार रैलियां की।