आज की तारीख़ में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं दीपिका पादुकोण जो 5 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं। साल 2007 में शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म ‘ओम शान्ति ओम’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली दीपिका बहुत ही कम समय में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गई। और इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और बेहतरीन अभिनय का हाथ है।दीपिका की जल्द ही रिलीज़ होने वाली संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावती’ नया नाम –‘पद्मावत’ को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल भी हो चुका है! इस फ़िल्म में दीपिका, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। बहरहाल, दीपिका फिलहाल श्री लंका में हैं और ख़बर है कि वहीं वो अपने परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी! रणवीर सिंह भी वहां उनके साथ हैं।इससे पहले मालदीव के लग्जरी रिजॉर्ट में दोनों ने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर चुके हैं! कई बार रणवीर के साथ दीपिका का नाम जोड़ा जाता रहा है और साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रही ये जोड़ी पांच साल से साथ है। बीच में दोनों के ब्रेकअप और फिर पैच अप की खबरें भी खूब छाईं रहीं थीं। बता दें कि आने वाले स्टार्स आज दीपिका को अपना रोल मॉडल मानते हैं और दीपिका भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करती हैं। दीपिका के फैन्स की लिस्ट भी दिन-ब-दिन बढती जा रही हैं।