मुंबई – बॉलीवुड फ़िल्मों के जैसे-जैसे बजट बड़े हो रहे हैं, इसकी रिकवरी के नए-नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं। ऐसे ही रास्तों में सबसे अहम है सैटेलाइट डील्स। छोटे पर्दे पर किसी फ़िल्म के वितरण के अधिकार की बिक्री किसी भी निर्माता के लिए काफ़ी अहम होती है, क्योंकि इससे क बड़ी रक़म की रिकवरी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही हो जाती है। अगर फ़िल्म की स्टार कास्ट में बड़े-बड़े स्टार हैं तो सैटेलाइट राइट्स भी आसमान छूते नज़र आते हैं। अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 इस साल की बड़ी और बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। इस फ़िल्म की स्टार, बजट और रेप्यूटेशन के चलते इसके टीवी राइट्स के लिए बड़ी डील हो रही हैं। ख़बर है कि फ़िल्म के सिर्फ़ केरल के सैटेलाइट राइट्स 16 करोड़ में बिके हैं। इस लिहाज़ से 2.0 ने 2017 की सबसे बड़ी हिट बाहुबली2 को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके सैटेलाइट राइट्स क़रीब 10 करोड़ में बिकने की ख़बर आयी थी।