ग्वालियर. एक महिला की मौत सोते में हो गई। उसकी सास ने जगाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं उठी तो उसे लगा कि दवा के असर से नींद आ रही है। जब बहू दिनभर नहीं उठी तो रात को पता चला कि उसकी बहू की मौत हो गई और वह उसकी डेड बॉडी के साथ ही लेटी थी। वहीं महिला के पिता ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है। यह है मामला.महलगांव में बृजेन्द्र बघेल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी मंजू और एक बेटी भी साथ रहती है। कुछ महीने पहले मंजू की डिलिवरी के दौरान उसका बेटा मर गया था। इसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गई।बृजेन्द्र ने उसका इलाज कराना शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह मंजू की सास राजोबाई उसे जगाने पहुंची, लेकिन वह सो रही थी। राजोबाई भी उसी के बगल में लेट गई।शाम हो गई, लेकिन मंजू सोकर नहीं उठी। देर रात को जब बृजेन्द्र घर पहुंचा तो उसे मंजू के नहीं उठने की जानकारी मिली। उसने नब्ज देखी तो मंजू की मौत हो चुकी थी।