जालंधर: 17 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को नामांकन वापिसी का अंतिम दिन है। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएंगे। यहां तक चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टियों में एकजुटता की बात है तो कोई भी पार्टी ऐसी नजर नहीं आ रही है जिसमें टिकट को लेकर नाराजगी न चल रही हो। हरेक पार्टी से नाराज होकर कई नेताओं ने आजाद उम्मीदवारों के तौर पर अपने नामांकन पत्र तक भरे हैं। वहीं सियासी माहिरों का कहना है कि चुनावी खिचड़ी पक कर तैयार हो रही है, जिसमें बगावत और भीतरघात का तड़का लगाया जा रहा है। माहिरों का कहना है कि अभी तक वार्डों में किन मुद्दों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।