राजपुरा – : राजपुरा निवासी 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म करने व मारपीट के आरोप में सदर पुलिस ने एक नौजवान के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गांव वासी लड़की ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि अमनदीप सिंह निवासी धिगाडिय़ा की गली सरहिंद ने उसे विवाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 4 मार्च को आरोपी उसे सरहिंद साइड किसी अज्ञात जगह पर ले गया और मारपीट करने के साथ-साथ धमकियां देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर अमनदीप सिंह के विरुद्ध धारा 376, 323, 506 व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।