मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए कल का दिन काफी इमोशनल भरा रहा। दो महीने बाद अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आँखे भर आई। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंटस के परिवार वाले एक के बाद एक आकर सभी को सरप्राइज कर रहे है।हाल ही में हिना खान से मिलने उनके ब्वॉयफ्रैंड रॉकी जयसवाल जाने वाले है। हाल में रिलीज़ हुए एक प्रोमो में हिना खान के ब्वॉयफ्रैंड उन्हें घर में मिलने आते है। उन्हें अपने सामने देखकर हिना काफी इमोशनल हो जाती है और रोना शुरू कर देती है। वो उनसे कहती है, मैंने आपको काफी मिस किया है तो रॉकी कहते है की मैंने अपना दिल आपको हारा है। वही, बेडरूम में जाकर रॉकी के साथ हिना के साथ बात करते है और उन्हें रिंग पहनाते है। यानी की उन्हें अब नेशनल टीवी पर हिना खान से सगाई कर ली है। जब रॉकी घर से बाहर जाते है तो हिना उनसे रोते हुए कहती है कि वो उन्हें भी लेकर जाए। वैसे, रॉकी और हिना काफी सालों से एक दूसरे के साथ है। दोनों के घरवाले उनके रिश्तों को पहले से कबूल कर चुके है। इतना ही नहीं रॉकी ही वो शख्स है जो हिना खान को घर के बाहर भी काफी सपोर्ट करते नज़र आए है।