पलवल(विक्रम वशिष्ठ): सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर सिमरन क्लीनिक , पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज,एच डी एफ सी बैंक पलवल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सिमरन क्लीनिक पर लगाया गया। शिविर का संयोजन सिमरन क्लीनिक की संचालिका सिमरन कौर, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और एच डी एफ सी बैंक पलवल के मैनेजर अरुण चौहान ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नवनिर्वाचित विधायक दीपक मंगला , निगरानी कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल डोनर्स क्लब की सह संयोजिका अल्पना मित्तल,पार्षद केशव अवतार भारद्धाज, आर्य नेता एम एल कथुरिया,योगेश कौशिक, सरदार गुरमीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, भुपिन्द्र सिंह, सरदारनी बलजिन्द्र कौर ,जगदेव सिंह ने किया। दीपक मंगला ने सभी को गुरु पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। प्रकाश पर्व पर इस प्रकार की पहल सराहनीय है। गुरु नानक देव अपने समय काल में पीड़ित मानवता के लिए जो संदेश दिया, वह हर युग में प्रभावी रहेगा। उन्होंने सेवा कार्य को सर्वोच्च माना था। विकास मित्तल ने बताया कि परस्पर प्रेम, भाईचारा, सेवा पलवल डोनर्स क्लब का भी उद्देश्य है और ऐसे आयोजन से प्रकाश पर्व की महत्ता और बढ़ती है।रक्तदान शिविर में 37 रक्तदाताओ के साथ तीन महिलाओं ने रक्तदान कर अनेक अन्जान लोगों की जान बचाने का इंतजाम किया। शिविर में प्रदीप सिंह,सरदार सतनाम सिंह, सतविन्द्र सिंह, कुलवंत शीरा , अजित सिंह, डा. राजेश, डा. प्रशांत मंगला, रमेश, अनिल कुमार, प्रशांत, भवी चंद, दीपक शर्मा, राजीव डागर, आदि ने सहयोग किया।