दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने कोरोना और उसके नए वेरिएंट के बढते प्रकोप के चलते नाईट कफर््यू के बाद अब येलो अर्ल्ट जारी कर दिया हैं, सीए केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ओमीक्रोन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार हम इससे निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं. हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तय किया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का पहला लेवल येलो लेवल लागू किया जाएगा. गौरतलब है कि लेवल-1 की पाबंदी तब लगाई जाती है जबकि लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या फिर लगातार सात दिनों की अवधि के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें.
येलो अलर्ट के दौरान दिल्ली में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी जारी रहेंगी.
दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ, प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ ,दुकानें ऑड इवन के आधार पर पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी, ऑड ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुलेंगे, रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे, हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही चलेगी, पब्लिक पार्क, होटल, बार्बर शॉप खुलेंगे, सिनेमाघर, थिएटर, बैंक्वेट हाल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
दिल्ली मेट्रो और बसों में सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे लेकिन स्टैंडिंग की इजाजत नहीं होगी