नई दिल्ली, 11 जनवरी 2022, एंटरटेनमेंट डेस्क, प्रेस की ताकत ब्यूरो-
रिएलिटी शो बिग्ग बोस 15 आख़िरकार अपने सफ़र के अंत की तरफ बढ़ रहा है। बिग बॉस 15 आखिरकार अपने सफर के आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो की शुरुआत 2 अक्तूबर 2021 को हुई थी। ये सीजन काफी ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर रहा। जहां शुरुआत में इस सीजन में घर को दो हिस्सों में जंगल और बिग बॉस के आलीशान घर में बांटा गया तो वहीं मिड सीजन में कई पुराने चेहरों की घर में एंट्री हुई। घर में नौ सदस्य बाकी हैं। शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत और करण कुंद्रा फिनाले टास्क जीतकर पहले से ही फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं, लेकिन अब घर के अन्य बचे हुए सदस्यों को भी ये मौका मिला है कि वो फिनाले में अपनी जगह बना सकते हैं।
बिग बॉस का फिनाले वीक, जो इस हफ्ते यानी 16 जनवरी को होने वाला था, अब उसे दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बात की घोषणा खुद कलर्स के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी। हाल ही में सलमान खाने का एक प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें वो मी थ्रू टीवी के जरिए घरवालों को ये जानकारी देते हुए नजर आए कि शो को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है।
बिग्ग बोस के प्रशंसकें और घर में ग़ैर वी. आई. पी. सदस्यों और प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी और निशांत भट्ट के लिए टिकट से फिनाले की दौड़ से बाहर होने के लिए बड़ी ख़बर है।
दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिलने के बाद बिग बॉस का फिनाले अब 30 जनवरी को होगा। इसी के साथ बिग बॉस ने प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी और निशांत भट्ट को भी ये मौका दिया कि वो किसी भी वीआईपी कंटेस्टेंट्स को हराकर टिकट टू फिनाले की रेस में शामिल होकर उनकी जगह ले सकते हैं। बिग बॉस के घर से बीते हफ्ते उमर रियाज को उनके अग्रेसिव व्यवहार की वजह से बाहर कर दिया गया।