गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)- हूनरिया बाजार स्थित शिव मंदिर झांसी में संत श्री आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित दिव्य पर्व मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्णतः शास्त्रीय विधि-विधान हुए इस पूजन कार्यक्रम में बच्चों ने सर्वप्रथम अपने माता-पिता के मस्तक पर तिलक करते हुए माल्यार्पण किया तत्पश्चात गणेश जी की तरह परिक्रमा की एवं अंत में आरती कर अपने देवतुल्य माता पिता के आशीष ग्रहण किए। संपूर्ण विश्व में यह कार्यक्रम 14 फरवरी को उपलक्ष्य में मनाया जाता है 14 फरवरी को सच्चा प्रेम दिवस मानकर यह कार्यक्रम संत श्री आसाराम जी बापू द्वारा लगभग एक दशक पूर्व प्रारंभ किया गया था। सम्पूर्ण विश्व मानव के उत्थान के भाव बोध को समाहित किए हुए एम के नाम पर उचित मार्गदर्शन के अभाव में वासना को पोषित करने में लगी है।ऐसे में इस पर्व की उपादेयता और भी बढ़ जाती है। अंत में संत श्री आसाराम जी बापू ने ऑडियो सत्संग के माध्यम से कहा कि बड़ी कठिनाई से माता-पिता ने हमें पाला है उनकी सेवा पूजा करने वाला विश्व वंदनीय हो जाता है कार्यक्रम के संयोजन में प्रमुख रूप से रामा सोनी राधा सोनी लता कुशवाहा प्रीति कुशवाहा की भूमिका रही।