गुरसराय, झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी (Bundelkhand University Jhansi) ने विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म खोल दिए हैं. इसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020, NEP 2020) से आच्छादित स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी.ए., बी.एस.सी, बी.कॉम, संस्थागत के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन फॉर्म 25 जनवरी 2022 से 02 फ़रवरी 2022 तक भरे जा सकते हैं.
इसी प्रकार से वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022 के अंतर्गत स्नातक, परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी.ए. (BA), बी.एस.सी (B.Sc.), बी.कॉम (B.Com.), द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, बी.एच.एस.सी (B.H.S.C.) प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एम. ए. (MA) के संस्थागत (Regular), व्यक्तिगत (Private), भूतपूर्व या बैक पेपर के परीक्षा आवेदन पत्र 25 जनवरी 2022 से 10 फ़रवरी 2022 तक भरे जा सकते हैं.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सत्र 2020-21 की बी०ए० / बी०एस-सी० / बी०कॉम० वार्षिक परीक्षा में जो अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण थे उन्हें अस्थायी रूप से तृतीय वर्ष में प्रोन्नत किया गया था। उनको द्वितीय वर्ष में भूतपूर्व परीक्षा के आवेदन पत्र के ऑनलाइन करने के साथ तृतीय वर्ष का परीक्षा आवेदन पत्र पूरित करना अनिवार्य है।
इसके साथ ही साथ बी०ए० / बी०एस-सी० / बी०कॉम० ( प्रथम व द्वितीय वर्ष) एवं एम०ए०/ एम०कॉम० (पूर्वार्द्ध) के ऐसे छात्र/छात्राएँ जिनकी पाठ्यक्रम पूर्ण करने की अवधि वर्ष 2020 में पूर्ण हो चुकी है एवं बैकपेपर होने के कारण उनका पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हो पाया है तथा वर्ष 2020 में बैकपेपर परीक्षा के आवेदन पूरित किए थे, परन्तु कोविड- 19 महामारी के कारण बैकपेपर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। ऐसे परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने का एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है उनके बैकपेपर के आवेदन पत्र भी पूरित किए जाएगे।