केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2 परीक्षाओं का फिर से करवाने का फैसला किया है। CBSE कक्षा 10वीं कक्षा के गणित का पेपर और 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा से हाेगा। आरोप लगे हैं, कि ये दोनों पेपर लीक हो गए थे। इस वजह से इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। CBSE ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी। इस साल 5 मार्च से CBSE की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।