चण्डीगढ़, 9 नवबर (शिव नारायण जांगड़ा)- चरनजीत चन्नी सरकार ने आखिरकार नवजोत सिद्धू की माँग को स्वीकृत करते पंजाब ए. जी. (एडवोकेट जनरल) अमरप्रीत सिंह दयोल का इस्तीफ़ा स्वीकृत कर लिया है। सिद्धू पहले दिन से ए. जी. की नियकुती के ख़िलाफ़ थे, सिद्धू ने यह भी कहा था कि चाहे उन अध्यक्षीय से इस्तीफ़ा वापस ले लिया है परन्तु वह कारजभार उस दिन संभालेंगे जब ए. जी. बदला जायेगा।