जीरकपुर 7 दिसंबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज ने मोगा में हो रहे क्रिश्चियन मशीनरी प्रोग्राम में बहुसंख्यक लोगों का धर्म परिवर्तन पर कड़ा विरोध जताया है। वहीं उन्होंने हिंदुओं को संदेश दिया है कि आंखें मूंदकर मत बैठें। सही और गलत सब सामने हो रहा है। पंजाब में हो रही हिंदुओं की दुर्गति को अनदेखा ना करें। ऐसा लगता है जैसे कि हिंदुओं की परीक्षा ली जा रही है लेकिन यह परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं। अपनी अंतरात्मा को जगा कर और हिंदुओं के हित को सोचते हुए स्पष्ट हो रहा है कि कौन हिंदुओं के हित में आवाज बुलंद कर रहा है। वहीं प्रभारी नॉर्थ इंडिया ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन दीपांशु सूद ने कहा कि लंबे समय से मलेरकोटला गौ हत्या का गढ़ बन चुका है। वहीं बीते दिन भी गऊ हत्या की गई और अवशेष मिले। पंजाब में ही लुधियाना में गौ हत्या पर प्रशासन के अब तक हाथ खाली हैं। हिंदू समाज कब तक प्रदर्शनों पर निर्भर रहेगा ? पंजाब में गौ हत्या पर संज्ञान लेने की बजाए वोटों की खातिर क्रिश्चियन मशीनरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने वाले सीएम सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की मंशा सामने आ चुकी है। हिंदुओं के हितों को अनदेखा करते हुए पंजाब में लगातार धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। दीपांशु सूद ने कहा कि हिंदुओं को एक करने के लिए लंबे समय से मुहिम चलाई जा रही है जो अपने शस्त्र और शास्त्रों की विद्या भूल चुके हैं। अगर वह एकता में बल वाली कहानी से सीख लें तो बहुत कुछ हो सकता है। हिन्दुओं को श्री हनुमान जी की तरह याद दिलाना होगा कि वे बलशाली हैं। उनकी ताकत को तोड़ा नहीं जा सकता। जब चीखने चिल्लाने से प्रदर्शन करने से संवैधानिक तौर से हिंदुओं को उनका हक ना मिले तो धर्म में लिखे रास्ते को चुनना गलत नहीं होगा। जहां हिंदुओं को इकट्ठा होने पर भी पाबंदी है। वहीं कांग्रेस सरकार में उसे जिला घोषित किया है। जिला घोषित होते ही पंजाब की भीखी नहर में गौ माता के अवशेष दिखे।यदि प्रशासन हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दोषियों को सजा देने में असमर्थ हैं। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को संविधान के तौर पर सजा नहीं मिलती तो उस सजा को धार्मिक तौर पर देना गलत नहीं होगा।