नई दिल्ली, 13 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप लेता दिख रहा है. भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब अपने चरम पर पहुंत रही है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस साल नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल पिछले 24 घंटे में सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। चल रही कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक एक दिन में हुई बढोतरी है।
देश में 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज हुए. जो बुधवार को आए मामलों से 27 फीसदी ज्यादा है. तो वहीं, 84 हजार 825 लोग इस जानलेवा वायरस से ठीक भी हुए. इसके साथ ही डेल्ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.11 फीसदी पहुंच गई है. उधर, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी बढ़कर 5488 हो गए हैं.
पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, रिकवरी रेट घटा
देश में कोरोना दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत है।पॉजिटिविटी रेट कल 11.5% से बढ़कर 13% हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.08 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना रिकवरी रेट घटकर 95.59 प्रतिशत हो गई है।
बहराल, इन आंकड़ों की रफ्तार देखकर एक्सपर्ट्स पैनल की आशंका गहराने लगी हैं कि देश में जल्द ही दैनिक कोरोना मामलों की संख्या 4 से 8 लाख पहुंच जाएगी.
देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार
गुरुवार 13 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 84 हजार 825 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है। वर्तमान में भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 हैं। एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 1 हफ्ते से लगातार 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।
24 घंटों में 380 लोगों की हुई मौत
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 380 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से अब तक भारत में 4 लाख 85 हजार 035 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामले 3,63,17,927 है।
देश का ओमिक्रॉन टैली बढ़कर 5,488 हो गया है, जिसमें महाराष्ट्र और राजस्थान में इस नए वैरिएंट के केस सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र में 1,367 और राजस्थान में 792 ओमिक्रॉन के केस हैं। वहीं दिल्ली में 549 मामले, केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294 और यूपी में 275 ओमिक्रॉन के केस हैं।
दुनिया भर में आ रहे कोरोना के मामलों को देखें तो भारत एक बार फिर इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शुमार हो गया है। मौजूदा समय में चार देशों- अमेरिका, भारत, ब्रिटेन और इटली में रोजाना एक लाख से अधिक नए केस आ रहे हैं।
किस राज्य में आए कितने केस?
पंजाब: यहां 6,344 नए मामले बुधवार को सामने आए। राज्य में एक्टिव केस 27 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं 10 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली: देश की राजधानी में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46,723 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मामलों से 12,299 अधिक हैं। महामारी से 32 और मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 86 मामले हैं। राज्य में अभी कोविड-19 के 2,40,122 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं।
तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना: बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में दो लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में संक्रमण के 17,934 नये मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 21,390 और तेलंगाना में 2,319 लोगों के पिछले 24 घंटों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उत्तर प्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 13592 नए मामले दर्ज हुए। सबसे ज्यादा केस लखनऊ (2181) से मिले हैं। नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 केस मिले। राज्य में तीन मरीजों की मौत की खबर है। यूपी में एक्टिव मरीज 57 हजार से अधिक हो गए हैं।
बिहार: बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,413 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 2,014 पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में 28,659 मरीज उपचाराधीन हैं।
केरल: केरल में भी कोरोना मामलों में उछाल है। यहां 12742 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम से हैं।