मोगा, 1 दिसम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- मोगा के नानक नगरी में बुद्धवार को उस समय पर दिन -दिहाड़े बड़ी वारदात घटी, जब डिप्टी मेयर अशोक धमीजा के भाई पर शरेआम गोलियाँ चला दीं गई। फ़िलहाल अशोक धमीजा के भाई को ज़ख़्मी हालत में मोगा के सरकारी हस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। इस घटना के बाद इलाको में दहशत का माहौल पाया जा रहा है और पुलिस मामलो की जांच में जुट्ट गई है।