अमृतसर, 13 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
पंजाब में विधान सभा मतदान 14 फरवरी को होने जा रहे हैं। मतदान को ले कर सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस सम्बन्ध में पंजाब के उप मुख्य मंत्री और ग्रह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है, जिस में उन्होंने कहा कि आज यानि लोहड़ी वाले दिन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जायेगी।
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का ऐलान शाम तक हो सकता है। विधान सभा मतदान में टिकटों की बाँट को ले कर कांग्रेस की केंद्रीय वर्किंग समिति (सीडबल्यूसी) की मीटिंग होगी। यदि सहमति बन जाती है तो कांग्रेस आज ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
कांग्रेसी सूत्रों अनुसार कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति ने 60 से अधिक सीटों के लिए एक नाम फ़ाईनल कर लिया है परन्तु मीटिंग में मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की गैरहाज़िरी कारण यह तय नहीं हो सका कि उन विधान सभा हलकों की सूची भेजी जाये या नहीं।
रंधावा ने मजीठिया पर तंज कस्ते हुए कहा कि मजीठिया ने ठीक कहा कि वह मामला दर्ज होने के बाद मेरे या फिर मुख्य मंत्री चन्नी के घर रह रहा होना। इस का मुख्य कारण यह है कि मेरा और मजीठिया का आपस में प्यार बहुत है और दोनों हमेशा इकठ्ठा घूमते रहते हैं। इस के साथ ही रंधावा ने कहा कि जब मजीठिया का दिल करता वह मुख्य मंत्री चन्नी की कोठी भी चले जाता था। इस के इलावा वह 3 दिन अमित शाह के घर भी रह कर आया है।