पंचकूला, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 25 नवंबर 2021
खाते में नंबर अपडेट करने के नाम पर महिला से 1.45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने आरोपी मनीष और राहुल पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में निर्मल कौशल निवासी सेक्टर-15 ने बताया कि उनका खाता इंडसइंड बैंक में है। वह अपने खाते का मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए बैंक में प्रार्थना पत्र देकर आईं थी। उनके पास 13 नवंबर को फोन आया कि आपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर आरोपी मनीष ने महिला से बातचीत कर अकाउंट नंबर जानने के बाद नंबर अपडेट करने के लिए अपने सीनियर अधिकारी से बात करने के लिए कहा।
आरोपी राहुल ने महिला से बातचीत करते हुए एक एप मोबाइल नंबर पर डाउनलोड करवाया। इसके बाद जो ओटीपी नंबर महिला निर्मल कौशल के मोबाइल में आया। राहुल ने उनसे पूछकर खाते से 1.45 लाख रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज देखा तो उन्होंने दोबारा राहुल और मनीष को फोन किया। दोनों का मोबाइल नंबर बंद आया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि निर्मल कौशल के बैंक के कागजात लेकर जांच शुरू कर दी गई है।