नयी दिल्ली, 13 नवंबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- फाल्गुनी नायर आज देश की हरेक औरत के लिए मिसाल बन कर उभर गयी है। फाल्गुनी नायर यदि अभी भी बैंक की नौकरी कर रही होती तो अब रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रही होती। फिर भी उम्र के इस पड़ाव में कारोबार शुरू करना किसी अजूबे से कम नहीं है। फाल्गुनी इस उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बनी है। एक सर्वे मुताबिक देश में स्टारटअप्प शुरू करन की औसत उम्र 27 साल है परन्तु फाल्गुनी ने 49 साल की उम्र में’नायिका’ की शुरुआत
इस तरह हुई शुरूआत
मुम्बयी में जमी फाल्गुनी के पिता देश की बाँट के बाद कराची से मुम्बयी आ कर आबाद हो गए। फिर यहाँ आ कर हिंदी और संस्कृत पढ़ने लगे। कुछ समय बाद आटोमोबायल के बाल बिअरिंग का कारोबार शुरू किया और कुछ समय बाद इस का उत्पादन भी शुरू कर दिया। घर में हमेशा कारोबार और शेयर मार्केट की बातें होती रहती थीं। फाल्गुनी जब सातवीं जमात में पढ़ती थी तो उस समय ही अखबार में छपने वाली प्राइस अरनिंग(पी.ई.) रेशो देखती था।
फाल्गुनी बताती है कि नौकरी के दौरान भी उन का मन कारोबार शुरू करन की तरफ थी। उन्हों ने देश के मशहूर उद्योगपतियों को रोड शो के ज़रिये अपना इकुइटी सफ़र शुरू करन के लिए प्रेरित किया। फाल्गुनी बताती है कि ऐसे इवेंट कारण उन को अपना कारोबार शुरू करन में काफ़ी मदद मिली।
2012 से पहले जब फाल्गुनी और उन के पति संजय बैंकिंग सैक्टर में थे उस समय दोनों मुकाबलेबाज़ थे। उस दरमियान दोनों एक -दूसरे के साथ अपनी, बिज़नैस्स डील डौल बारे बातें नहीं करते थे। यहाँ तक कि कारोबार के साथ जुड़ी जानकारी गुप्त रखने के लिए अपने फ़ोन भी अलग -अलग कमरो में रखते थे। दोनों आईआईएम अहमदाबाद में 1985 बैंच में इकठ्ठा थे।
आईआईएम के पासआऊट होने के बाद फाल्गुनी 1993 तक मैनेजमेंट कंसलटेंट रही। इस के बाद 1993 में कोटक बैंक के साथ जुड़ी। उस समय यह नान बैंकिंग फायनांशिअल कंपनी होती थी। 1994 में कोटक महेन्दरा का लंदन आफिस और 1997 में अमरीका आफिस शुरू किया। 2001 में भारत वापस आ गई और 2012 तक फाल्गुनी नायर कोटक इनवेस्टमैंट बैंकिंग में ऐम्म.डी. के ओहदे पर काम कर रही थी।
फाल्गुनी बताती है कि जब परिवार को उन के नौकरी छोड़ने वाले फ़ैसले बारे पता लगा तो बेटो ने जोखिम लेने से रोका। नज़दीक के लोगों को लगा कि शायद फाल्गुनी मिड लाईफ़ क्रायसिस में से गुज़र रही है परन्तु उन का इरादा पक्का था।
फाल्गुनी ने दुनिया भर की यात्राओं दरमियान यह महसूस किया कि भारत में फ़ैशन और ब्यूटी के बाज़ार में बहुत सी संभावनायों हैं। फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ख़ुद लिपस्टिक भी नहीं लगाउंदी परन्तु ब्यूटी उत्पादों की समझ पूरी तरह है। जापान और कोरी की ज़नानाे भी इन उत्पादों की भारी खरीददारी करती हैं। विदेशों में उत्पाद ख़रीदने में सहायता करन और सलाह देने के लिए माहिर भी मौजूद होते हैं।
2012 में ई -कामर्स के तौर पर कारोबार शुरू करन के बाद मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर खोला और फिर अपना ख़ुद का ब्रांड’नायिका’बाज़ार में उतारा। बुद्धवार को बाज़ार में सूचीबद्ध होने साथ ही नायिका और फाल्गुनी नायर गुग्गल पर ट्रेंड कर रहे थे। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने उन और उन की कंपनी बारे गुग्गल पर सर्च किया।