चण्डीगढ़, 29 सितम्बर (शिव नारायण जांगड़ा)- नवजोत सिद्धू की तरफ से अध्यक्षीय से अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद पंजाब कांगस में पैदा हुए हालात से कांग्रेस हाईकमान भी ख़फ़ा है। सूत्रों मुताबिक सिद्धू के स्टैंड से पार्टी भी नाराज़ है और पार्टी ने सीधे तौर पर मुख्य मंत्री चरनजीत चन्नी को इस मसले के साथ पूर करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसी कारण हाईकमान की तरफ से पंजाब इंचार्ज हरीश रावत का चण्डीगढ़ दौरा भी रोक दिया गया है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पार्टी हाईकमांड ने अजय तक सिद्धू के साथ बात नहीं की है और न ही उन का इस्तीफ़ा स्वीकार किया है। पार्टी सिद्धू को समय देना चाहती है परन्तु अगर वह तैयार नहीं हैं तो पार्टी सख़्त फ़ैसला भी ले सकती है।
यहाँ ही बस नहीं सिद्धू के साथ बातचीत के लिए मुख्य मंत्री चरनजीत चन्नी की तरफ से दो मंत्रियों प्रगट सिंह और अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग की ड्यूटी लगाई गई है। यह दोनों मंत्रियों की तरफ से सिद्धू के साथ मुलाकातें की जा रही हैं और मीटिंग के बाद सारी रिपोर्ट मुख्य मंत्री को सौंपी जायेगी। यह दो सदस्यता समिति दोनों धड़ो के साथ बातचीत करके मसले का हल निकालेगी। यहाँ यह भी ख़ास तौर पर बताने योग्य है कि प्रगट सिंह और राजा वड़िंग सिद्धू के धढ़ो के हैं और सिद्धू के बहुत करीबी माने जाते हैं।