जालंधर, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 20 नवंबर 2021
डेढ़ साल से लटक रहे कृषि बिलों का मसला प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी की तरफ से उनको रद्द करने के एक ऐलान के साथ ही लगभग ख़त्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से कुछ बड़े फ़ैसले लिए जाने की तैयारी की जा रही है जिससे 2024 की लोग सभा मतदान के लिए रास्ता आसान बनाया जा सके। जानकारी मिली है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में जो कटौती सरकार ने की है, उस में अब और कटौती किये जाने की भी योजना है।
बाज़ार में आम ज़रूरत वाले सामान की कीमतों में जो विस्तार हुआ है, वह भी सरकार के लिए चिंता का विषय है। इस को देखते केंद्र सरकार कोई सख़्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। ख़ास कर कर टैकस वाले स्टाक की वस्तुओं की शार्टेज पैदा करके कमाई करने के यतनों में लगे लोगों विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
केंद्र सरकार पंजाब में भी गंभीरता दिखा रही है, जिस पीछे एक बड़ा कारण इस का सरहदी सूबा होना है। चीन लगातार भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में अपनी सरगर्मियाँ बढ़ा रहा है, चीन के पास कई अत्यंत आधुनिक हथियार और कई हाईटैक्क व्यवस्था भी हैं, जो वह पाकिस्तान को दे सकता है। इस को देखते हुए केंद्र सरकार पुख़्ता प्रबंध करने की योजना पर काम कर रही है। इस को देखते हुए केंद्र सरकार सूबे में शांत माहौल बनाने की योजना पर काम कर रही है।