इद्रिश फांउडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाई जा रही निशुल्क इवनिंग क्लास का असर दिखने लगा है। इस बार इवनिंग क्लॉस में पढ़ने वाले बच्चों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए हैं। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से एडाप्ट किए गए बच्चों ने भी कक्षाओं में स्थान हासिल करते हुए परिवार व फांउडेशन स्वयंसेवकों का नाम रोशन किया है। संस्था की फाउंडर नेहा प्रवीण ने बताया कि एडॉप्ट किए गए बच्चों में से लावन्या ने कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसके अलावा कार्तिक यादव, मनीष यादव, नीतिश व लक्ष्मी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, इवनिंग क्लॉस में पढ़ने वाले अमन ने पांचवीं कक्षा में द्वितीय स्थान, मधु ने दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान, कृष ने तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान, मन्नत ने छठी कक्षा में प्रथम स्थान, पलक ने चौथी कक्षा में द्वितीय स्थान, कविता ने नौंवी कक्षा में तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान दिपांशु, निशा, अमन, अभिषेक, पुनित, ट्विंकल, प्राची, अक्षय, भरत, अभिषेक चौहान सहित अन्य ने सहयोग किया।