पटियाला, 24 नवंबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- पंजाब के मुक्ख मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी दे पंजाबी यूनिवर्सिटी के दौरे से पहले लक्खा सिधाना को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार लाखों सिधाना अपने साथियों समेत चन्नी के समागम में शामिल होने के लिए आए थे परन्तु पुलिस को सूचना मिलते ही उन्हों ने लाखों सिधाना को साथियों समेत गिरफ़्तार कर लिया है।