सोनीपत, 15 दिसंबर 2021, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
कुंडली बार्डर पर पंजाब के तरनतारन के लखबीर का बेरहमी के साथ कत्ल करने के मामले में निहंग जत्थेदार अमन सिंह की पेशगी ज़मानत पटीशन कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी। अमन सिंह की गिरफ़्तारी के लिए हरियाणा पुलिस लगातार कोशिश कर रही है, जो अभी भी फ़रार चल रहा है। चार दोषियों की गिरफ़्तारी के बाद मामले में निहंग जत्थेदार का नाम आने के बाद पुलिस ने जत्थेदार अमन सिंह को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था। जिस के बाद अमन सिंह की तरफ से पेशगी ज़मानत पटीशन लगाई गई थी।
यह भी पढ़ो – सिंघू बार्डर से ट्राले पर लाद कर लाई गई झोंपड़ी ने किया लोगों को आकर्शित, रुक रुक कर लोगो ने ली सैलफ़ियां
मामले में निहंग जत्थेदारअमन सिंह ने 30 अक्तूबर को पत्रकारों को बताया था कि कुंडली थाना पुलिस उसे गिरफ़्तारी देने के लिए कह चुके है परन्तु वह तब गिरफ़्तारी देगा, जब सरकार उस की शर्तों को पूरा करेगी। उस ने कहा था कि साल 2001 से ले कर अब तक हुए बेअदबी के मामलों की जांच करवाई जानी चाहिए और उस के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उस ने कहा था कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि लखबीर सिंह को यहाँ किस ने भेजा था और इस पूरी घटना के पीछे क्या योजना है।