चण्डीगढ़, 02 दिसंबर 2021, प्रेस की ताकत ब्यूरो-
दुनिया भर में कोविड -19 के नये वेरीऐंट ‘ओमीकरोन ’ ने कहर मचा दिया है। पंजाब में कोविड के मामलों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। बुद्धवार को राज में कोविड के 40 नये केस सामने आए हैं जबकि 32 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस समय पर 331 एक्टिव केस हैं। सेहत विभाग अनुसार 24 घंटों में कोरोना के कारण जालंधर में एक मरीज़ की मौत हो गई है।
Read More – यूके का बड़ा फ़ैसला, कोरोना टीकाकरन की 114 मिलियन ख़ुराकों का दिया आरडर
इस बाद में पंजाब सरकार की तरफ से सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उप मुख्य मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कोविड -19 की संभावी तीसरी लहर के मद्देनज़र कोरोना की जांच सम्बन्धित सूबो में रोज़मर्रा की 40 हज़ार टैस्ट के हुक्म दिए हैं।
Read More – अमृतसर एयरपोर्ट पहुँचे केजरीवाल, CM चन्नी पर किया शाब्दिक वार , कहा ‘मेरा रंग काला हो सकता है, नीयत नहीं ’
सोनी ने सेहत विभाग के उच्च आधिकारियों समेत पंजाब राज के सिवल सर्जन और कुछ सीऐचसी /पीएचसी के सीनियर मैडीकल अफसरों के साथ ‘ओमीकरोन ’ के खतरे से लोगों को बचाने के लिए तैयारियों के बारे में चर्चा की।
कोरोना वायरस के नये रूप ओमीक्रोन ने अब अमरीका और यूएयी में भी दस्तक दे दी है। कोरोना के नये वेरीऐंट ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं। इस से पहले, WHO की तरफ से बताया गया था कि Omicron कम से -कम 23 देशों में फैल चुका है। WHO के इस बयान के बाद अमरीका और UAE में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। अब कम से -कम 25 ऐसे देश हो गए हैं।