छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला मातृ- पितृ पूजन दिवस की शुरुआत इस वर्ष भी जिले में हो चुकी है। इसी तारतम्य में महिला समिति की बहनों ने ग्राम उभेगांव पहुंचकर भागवत कथा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों के बीच माता-पिता का विधिवत पूजन करवा कर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में जिले की लगभग 5773 शिक्षण संस्थाओं में यह आयोजन सम्पन्न होगा । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को होगा । कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन लगभग 45 दिन पूर्व ही प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक गांव में आयोजन सम्पन्न हो इसकी रूपरेखा तय की जा चुकी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सन 2007 में संत श्री आशारामजी गुरुकुल छिंदवाड़ा से हुई थी। आज विश्व के 167 देशों का पर्व बन गया । बच्चों में , विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो इस निमित्त यह आयोजन पूरे देश में सम्पन्न करवाये जातें हैं। भागवत कथा का आयोजन उभेगांव के गोपाल साहू के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ जिसमें अशोक सोनी , जीवन पटेल , जय प्रकाश साहू , राष्ट्रीय बजरंग दल के ओमनारायण साहू , दुर्गेश आरगुडे , गोरक्षा प्रमुख अक्कू यादव ,मोहन बादशाह ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में महिला समिति की दर्शना खट्टर, सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , शारदा भोजवानी , सुमन पाल , उषा पाल , रश्मि पाल ने अपनी- अपनी सेवाएं दीं ।