हरियाणा , 20 अगस्त (प्रेस की ताकत न्यूज़ डेस्क)- हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगातार राखियां भेजी जा रही हैं. पिछले 19 दिन में 25 हजार से ज्यादा राखियां गुरमीत राम रहीम के पास डाक से पहुंच चुकी हैं. राम रहीम दुष्कर्म और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. उधर, हत्या मामले में हिसार की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे करौंथा आश्रम प्रमुख रामपाल के लिए 25 राखियां पहुंचाहि जा चुकी हैं.
राखी पहुंचाने के लिए रविवार को भी स्पेशल डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है. हरियाणा में डाक विभाग के 850 डाकिया और 2,190 ग्रामीण डाक सेवक राखियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. डाकिया राखी पहुंचाने के लिए करीब डेढ़ घंटा ज्यादा यानी शाम 6:30 बजे तक अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.
खबर के अनुसार, हरियाणा की चीफ पाेस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने बताया कि 1 से 19 अगस्त तक डाक विभाग 2.95 लाख राखियां डिलीवर कर चुका है, जबकि पिछले साल 2.78 लाख राखियां पहुंचाई गई थीं. इस बार डाक विभाग की तरफ से पिछले साल की अपेक्षा 25% तक बढ़ा है. विदेशों में गुरुवार तक 4,125 राखी डाक विभाग की तरफ से पहुंचाई जा चुकी है