चण्डीगढ़, 8 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
मतदान से पहले पंजाब को नया डी. जी. पी. मिल गया है। वी. के. भवरा पंजाब के नये डी. जी. पी. होंगे। यूपीऐस्ससी की तरफ से डीजीपी की काट आफ डेट 30 सितम्बर की बजाय 5अक्तूबर को मानने के कारण मौजूदा कार्यकारी डीजीपी सिधारथ चट्टोपाध्याए डीजीपी की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
पैनल में पहले नंबर पर 1997 बैंच के आईपीऐस्स अधिकारी दिनकर गुप्ता, दूसरे नंबर पर वीरेश कुमार भावड़ा और तीसरे नंबर पर 1988 बैंच के प्रबोध कुमार का नाम था।
बीते मंगलवार को यूपीऐस्ससी की मीटिंग में भी सूबा सरकार की तरफ से डीजीपी के लिए काट आफ डेट 30 सितम्बर मानने की दलील दी गई और कहा कि सरकार ने डीजीपी के लिए पैनल 30 सितम्बर को भेज दिया था परन्तु यूपीऐस्ससी ने फिर साफ़ कर दिया कि 30 सितम्बर को तब के डीजीपी दिनकर गुप्ता केजुअल छुट्टी पर थे, उन को चार अक्तूबर को ओहदे से हटाया गया। ऐसे में काट आफ डेट 5अक्तूबर बनती है। पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी की दलीलों पर असहमति प्रकट करते हुए यूपीऐस्ससी ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में पैनल उन को सौंप दिया था।