– सरकार के बनते चावल की डिलीवरी 31 अगस्त तक नहीं हुई तो प्रॉपर्टी होगी जब्त
कुरूक्षेत्र, (सुभाष भारती):
जिले में कुछ दिन पहले राइस मिलों में हुई स्पेशल फिजिकल वेरिफिकेशन में जिन मिलों में चावल का स्टॉक कम मिला तथा जिन राइस मिलों ने 15 जुलाई तक सरकार के बनते चावल की डिलीवरी नहीं दी, उनकी मिलों को खाद्य आपूर्ति विभाग ने अटैच करने के आदेश दिए हैं। जिले में करीब 45 मिलों को अटैच किया जाएगा। इन पर 25 करोड़ से अधिक की रिकवरी चावल कम होने के शक में डाली गई है। अटैचमेंट के बाद भी सरकार के बनते चावलों की डिलीवरी नहीं दी तो उन राइस मिलों की प्रॉपर्टी जब्त होगी। हालांकि सरकार राइस मिलों को चावल जमा करवाने की डिलीवरी देने की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर चुकी है। इस तिथि तक जो मिलर्स डिलीवरी देंगे, उनकी प्रॉपर्टी अटैच नहीं की जाएगी। इस फैसले को लेकर मिलर्स भी विरोध में उतर आये हैं। अटैच करने का जिम्मा राजस्व विभाग को सौंपा है। विभाग की तरफ से अटैच करने के लिए बकायदा नोटिस भेजे गए लेकिन मिलर्स ने इन्हें रिसीव नहीं किया। जिले में करीब 45 मिलों को अटैच किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा बाबैन तो सबसे कम रिकवरी पिपली एरिया की मिलों पर है।
83 हजार क्विंटल चावल कम मिलेे- साढ़े 25 करोड़ की की जाएगी रिकवरी
बता दें कि कुछ दिन पहले डीसी के आदेश पर जिले में राइस मिलों की स्पेशल फिजीकल वैरीफिकेशन हुई थी। 15 जुलाई तक मिलों को धान के बदले चावल तैयार कर सरकार को डिलीवरी भी देनी थी लेकिन तय समय पर अधिक राइस मिलों द्वारा चावल की पूरी डिलीवरी नहीं दी गई। उधर पीवी भी शुरु हो गई। सरकार की तरफ से इस सीजन में मिलिंग के लिए मिलर्स को 19 लाख 56 हजार 450 क्विंटल धान दिया था। मिलर्स को मिलिंग के तहत धान से 13 लाख दस हजार क्विंटल चावल सरकार को लौटाना था। बताया जाता है कि पीवी में जिले में 40 से ज्यादा मिलों में सरकारी एजेंसियों के रिकार्ड के मुताबिक 83 हजार क्विंटल से ज्यादा चावल स्टॉक कम मिला। इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने उक्त मिलों पर 25 करोड़ 52 लाख रुपए की रिकवरी डाली है ।
9 लाख 42 हजार क्विंटल की डिलीवरी
सरकार को मिलों को 13 लाख क्विंटल से अधिक चावल देना था। इसके लिए 15 जुलाई की आखिरी तारीख तय थी । लेकिन अभी तक मिलों की तरफ से धान के बदले करीब 9 लाख 42 हजार क्विंटल चावल की डिलीवरी दी गई जबकि पीवी में 83 हजार से अधिक चावल स्टॉक में नहीं मिला इसलिए विभाग ने रिकवरी डाली है।
डिलीवरी देने वाले की प्रार्पटी नहीं होगी जब्त
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कुशलपाल भूरा के मुताबिक करीब 45 मिलों पर रिकवरी डाली है । यह कार्रवाई स्टॉक कम मिलने, डिलीवरी में देरी और अन्य अनियमितताओं के चलते की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिलीवरी डेट 31 अगस्त तक तय की है यदि इस दौरान जो मिलर्स चावल की डिलीवरी कर देंगे, उनकी प्रापर्टी अटैच नहीं होगी। विभाग नियमों के तहत ही यह कार्रवाई कर रहा है।
राजस्व विभाग ने भेजे नोटिस
अटैच करने का जिम्मा राजस्व विभाग पर है। अटैचमेंट के लिए बकायदा प्रक्रिया के तहत नोटिस भी मिलर्स को भेजे। नायब तहसीलदार जयवीर रंगा का कहना है कि कानूनगो और पटवारियों को अटैचमेंट संबंधित कार्रवाई की जिम्मेदारी दी है तथा जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बाबैन की आठ मिलों पर पौने आठ करोड़ रिकवरी
जिले में पीवी के बाद करीब 40 मिलों पर 25 करोड़ 52 लाख रुपए की रिकवरी डाली है। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा बाबैन एरिया की 8 मिलों से रिकवरी होगी। इसके अलावा मिलों पर डिलीवरी में देरी के चलते भी अटैच करने के आदेश दिए हैं । कुल 45 मिल हैं । बताया जाता है कि विभाग ने तीन हजार 15 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रिकवरी डाली है। इस्माइलाबाद में 9 मिल, 2970 क्विंटल चावल और 91 लाख 27 हजार रुपए की रिकवरी, पिहोवा में 5 मिल, 8660 क्विंटल और 2 करोड़ 66 लाख की रिकवरी, ठोल में 4 मिल, 22380 क्विंटल और 6 करोड़ 88 लाख की रिकवरी, झांसा में 3 मिल, 30 क्विंटल और 1 लाख 30 हजार, लाडवा में 3 मिल, 4522 क्विंटल और एक करोड़ 39 लाख, पिपली में 4 मिल, 80 क्विंटल और 2 लाख 47 हजार वहीं थानेसर में 4 मिल, 18990 क्विंटल, 5 करोड़ 83 लाख रुपए की रिकवरी होगी।
मिलर्स के साथ धक्केशाही नहीं की जाएगी सहन: ज्वैल सिंगला
हरियाणा राइस मिलर्स एंव डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगला का कहना है कि यह सरासर विभाग की धक्काशाही है। कोरोना व लॉकडाउन के चलते कुछ मिल समय पर डिलीवरी नहीं दे पाये, सरकार ने भी अब 31 अगस्त तक तारीख बढ़ाई है। ऐसे में स्टॉक कम है या नहीं, उसे लेकर कार्रवाई कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मिलर्स पूरा चावल लौटाएंगे। इसके लिए सरकार व विभाग को मौका देना चाहिए, न कि अटैच करने जैसी कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि मिलर्स के साथ धक्केशाही सहन नहीं होगी। मिलर्स कोई घपला नहीं कर रहे। 31 अगस्त से पहले सरकार को पूरा चावल लौटा दिया जाएगा।