पटियाला, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 25 नवंबर 2021
उप मुख्य मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि लोगों को सुरक्षा छाता मुहैया करवाने के लिए या वियाईपी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस का अलग सुरक्षा विंग बनाया जा रहा है जिस के अंतर्गत जिलों की बजाय अब मुख्य दफ़्तर चंडीगड से सुरक्षा मुहैया करवाई जायेगी। इस फोर्स को अलग वर्दी, प्रशिक्षण और आधुनिक हथियार भी मुहैया करवाए जाएंगे। रद्द की गई सब इंस्पेक्टरों की भरती फिर करवाई जायेगी। उन पटियाला पुलिस लाईन के स्टेडियम के लिए 2करोड रुपए और पुलिस वैल्लफेयर फंड के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
रंधावा ने कहा है कि पंजाब पुलिस, भारत की सब से बेहतर पुलिस है और यह पंजाब की सुरक्षा करन समेत हर पक्ष से अमन -सुरक्षा कायम रखें के लिए पूरी तरह समर्थ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से ऐसे प्रबंध किये जा रहे हैं जिससे आनलाइन ठगी के मामलों समेत साईबर क्राइम के मामलों को निर्धारित समय में हल किया जायेगा।
उन कहा कि पंजाब पुलिस के लिए ऐसे प्रबंध किये जा रहे हैं कि ड्यूटी पर ठहरे मुलाजिमों के लिए लंगर और चाय -पानी का बंदोबस्त भी अब ख़ुद पुलिस की तरफ से किया जायेगा। रंधावा आज यहाँ पुलिस लाईन में राज के थानों में पड़े लोगों के सामान को लोगों के सुपुर्द करन के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से आरंभी राज स्तरीय मुहिम की शुरुआत करवाने पहुँचे हुए थे। उन के साथ पंजाब पुलिस के प्रमुख इकबाल प्रीत सिंह सहोता भी मौजूद थे।
पंजाब पुलिस के प्रमुख इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए पंजाब पुलिस निरंतर उपराले कर रही है। सहोता ने कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।