यूपी अौर दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने SSC की परीक्षा पैसे लेकर पास कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिराेह के 4 लाेगाें काे दिल्ली के गांधी विहार से SSC हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम में ऑनलाइन नकल कराते हुए गिरफ्तार किया हैं। काबू किए गए अाराेपियाें में दाे हरियाणा, 1 दिल्ली और 1 उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं। गैंग का मुख्य अाराेपी हरपाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
पुलिस सूत्राें के अानुसार, यह गैंग SSC की हर परीक्षा में 100 से 150 विद्यार्थियों को नकल करवा रहा था। ये गैंग कंप्यूटर पर टीम व्यूअर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नकल करवा रहा था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 3 लैपटॉप, 10 फोन, 50 लाख रुपए, 3 लक्ज़री गाड़ियां, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि वह गिरोह के बारे में और जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।