जालंधर, 3 दिसम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- श्रोमनी अकाली दल दे की तरफ से आज जालंधर दे नूरमहल में बड़ी रैली की गई। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने जहाँ पंजाब कांग्रेस पार्टी पर निशाने सुधारे, वहां ही अपने समय पर की सरकार की प्राप्तियाँ भी गिणवाईआं। मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर तंज कस्सदे हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मुख्य मंत्री चन्नी जहाँ भी जाते हैं, एक ही बात बोलते हैं। उन कहा कि यदि चन्नी सब्ज़ी वाली रेहड़ी के पास ठहरे होते हैं तो कहते हैं कि मैं भी रेहड़ी लगाई थी। यदि कहीं दूध वाली दुकान के पास जाएँ तो यह कहते हैं कि मैं भी दूध बेचता होता था। मैं जलेबियाँ निकालता होता था, मेरी टैंट की दुकान होती थी। ऐसे तो पंजाब में ठग हैं। बड़ी ताकतों आईं, जिन्होंने श्रोमनी अकाली दल को कमज़ोर करन बारे सोचा। अकाली दल किसी की जायदाद नहीं है। यह जायदाद सिर्फ़ लोगों की ही है। इस के साथ ही पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत भी बेहद बुरी हो चुकी है। स्कूलों में सिर्फ़ दो ही अध्यापक बच्चों को पढ़ाते हैं। उन विद्यार्थियों को राहत देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए आरक्षण होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए एक स्टूडैंट कार्ड दिया जायेगा। आगे बोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली -बसपा की सरकार बनने पर जहाँ सभी के नीले कार्ड दोबारा बनाऐ जाएंगे, वहां ही हर वर्ग को 400 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जायेगी। यदि किसी परिवार की 400 यूनिट से अधिक बिजली का प्रयोग होती है तो 400 यूनिट के पर हुई बिजली का प्रयोग ही बिल आऐगा। इस के साथ ही उन कहा कि हमारी सरकार आने पर हैल्थ इंशोरैंस भी करवाई जायेगी। सुखबीर सिंह बादल ने अपने संबोधन दौरान चोणावी वायदा करते हुए कहा कि 10 लाख रुपए तक का लोगों का सेहत बीमा करवाया जायेगा, जिस के साथ लोग 10 लाख तक मुफ़्त इलाज करवा सकेंगे। दुकानों के लिए इंशोरैंस भी की जायेगी। दुकानों का होने वाला नुक्सान उन की सरकार भरेगी।