पटियाला, 18 सितम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला द्वारा किला चौंक पटियाला में श्री वामन द्वादशी का पर्व सभा के प्रधान लाल चंद जिंदल व महामंत्री अनिल गुप्ता के कुशल नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभा की ओर से पटियाला किला चौंक में एक विशाल मंच सजाया गया। श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रचंड कर व पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया गया। श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला के प्रधान एवं सभा सदस्यां द्वारा कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित गणमान्यों पटियाला की सांसद महारानी परनीत कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, पी.आर.टी.सी के चेयरमैन के.के. शर्मा, कौंसलर अतुल जोशी, अनुज खोसला, भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिन्द्र कोहली, उपप्रधान वरूण जिंदल, बिनीत सहगल (बिन्नी), जगत्गुरू पंचानंद गिरि, आचार्य संजीव शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवक सौरभ जैन, इंस्पैक्टर कोतवाली हरमनजीत सिंह चीमा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अशीष कुमार, जिला कार्यवाह दर्शन कुमार, नगर कार्यवाह अजय जैन, सह जिला कार्यवाह मनमोहन, हितैशी सेठ, योगेश अग्रवाल ने झांकियों व टिप्परियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री वामन अवतार मंदिर की ओर से निकाले गए मनमोहक हिंडोले का श्री सनातन धर्म सभा के सदस्यों ने आरती करके भगवान श्री वामन अवतार जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।मंच पर पहुंचने वाली सभी झांकियों, टिप्परियों व हिंडोलों को सम्मान चिन्ह देकर प्रतियोगिता में शामिल कर लिया गया। श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला की ओर से टिप्परियों एवं झांकियां में पहलेए दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों और टिप्परियों को 21 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे एस. डी. एस. ई. सीनियर सैकेंडरी स्कूल, आर्य समाज चौंक पटियाला में सिरोपा व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला के प्रधान श्री लाल चंद जिंदल, उप-प्रधान राकेश कुमार, पवन जिंदल, महासचिव अनिल गुप्ता, धर्म प्रचार मंत्री त्रिभुवन गुप्ता, एन.के. शर्मा, बिनीत बांसल, तरसेम कुमार गोयल, प्रिंसीपल रिपुदमन िंसह, लटूरपुरा ब्रांच के इंचार्ज अशोक कुमार द्वारा श्री वामन द्वादशी के उपलक्ष्य में प्रदर्शन करने वाली झांकियों और टिप्परियों एवं हिंडोलो आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला की ओर से पटियाला शहर के निडर एवं जूझारु पत्रकारों को भी देशए धर्म और समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।