वाशिंगटन, १२ अगस्त (प्रेस की ताकत बयूरो): ऑस्ट्रेलिया अभी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा है जो सबसे अधिक संक्रामक है। इस वैरिएंट के कारण देश के सबसे बड़े शहर सिडनी व मेलबर्न के हालात खराब हैं और यहां सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की सख्त पाबंदियों को लागू करने के लिए सेना बुलाई गई है। वहीं मेलबर्न में लॉकडाउन को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
कोरोना महामारी की वजह से ही देश के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की हालत बदतर है। यहां अब तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 36,185,761 और मृतकों की संख्या 618,454 है। संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर भारत है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है,जहां अब तक 565,748 संक्रमितों की जान चली गई है।
ब्राजील , फ्रांस, रूस , यूके, तुर्की, अर्जेंटीना,कोलंबिया, स्पेन, इटली, ईरान, जर्मनी, इंडोनेशिया और मेक्सिको में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से अधिक मामले सामने आये है , इन देशों में 1 लाख से अधिक संक्रमितों की मौत हो चुकी है।