गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे.एन. मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राएं लगातार स्कूल मंदिर , कोचिंग इत्यादि में तुलसी का पूजन करवा रहे हैं और तुलसी की औषधीय गुणों का व्याख्यान कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि तुलसी पूजन का कार्यक्रम 2014 से संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से भारत ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशों में आयोजित होता है इसी क्रम में मां विंध्यवासिनी टोली की नायक पलक रायकवार के नेतृत्व मेंअनीता रीना सिखा शिवानी शिवानी सैनी श्री जी कोचिंग क्लासेस मैं तुलसी पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया पलक में तुलसी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा तुलसी कैंसर रोधी है ह्रदय एवं पाचन तंत्र का नियमन करने वाली आश्चर्यचकित करने वाली औषधि है।