पटियाला, 7 नवम्बर (प्रेस की ताकत संवाददाता) : भारतीय संस्कृति की गरिमा व् पहचान वेदों के कारण ही है वेदों का पुनरूत्थान करके उनके प्रचार प्रसार के उद्देश्य से ही महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए आर्य समाज मंदिर, आर्य समाज चौक, पटियाला द्वारा दिनांक 08 नवंबर से 14 नवंबर 2021 तक वेद प्रचार सप्ताह एवं अथर्ववेद पारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पूज्य आचार्य अखिलेश्वर भारद्वाज जी (हरिद्वार) यज्ञ के मुख्य ब्रह्मा एवं प्रवक्ता के रूप में अपना शुभ आशीर्वाद देंगे. संगीत सम्राट देव अचार्य जी अपने मधुर भजनों एवं पंडित गजेन्द्र शास्त्री (पुरोहित) एवं गुरुकुल के ब्रह्मचारी वेद पाठ द्वारा ईश्वर की महिमा का गुणगान करेंगे.
इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर, आर्य समाज चौक, पटियाला की कार्यकारिणी सभा बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता हवन के साथ श्री राज कुमार सिंगला ने की जिसमें वर्ष भर किये जाने वाले समाज सेवा कार्यों एवं वेदों के प्रचार प्रसार हेतु किये जाने वाले कार्यक्रमों के महतवपूर्ण बिन्दुओ पर विचार किया गया जिससे नगर के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले और वे आर्य समाज व् सत्य सनातन वैदिक धर्म से जुड़ें।